फारुक अब्दुल्ला के देशद्रोही बयान की भाजपा ने की निंदा


कानपुर। भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिले के पदाधिकारियों की एक का आपात बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला द्वारा धारा 370 एवं 35ए के विरोध में चीन द्वारा हस्तक्षेप करने व हटाने को की गई टिप्पणी पर भाजपा कानपुर उत्तर अपना विरोध प्रकट करता है। इस तरह का बयान देने वाले देश के नेताओं को निश्चित तौर पर सबक सिखाते हुए उनपर तत्काल देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए। बैठक में प्रस्ताव पास कर भारत सरकार से आग्रह किया गया कि ऐसे नेता पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा लगाकर तुरंत जेल भेजा जाए क्योंकि इस तरह का बयान देश में सौहार्द बिगाड़ने का माहौल बनाता है। सुनील बजाज ने कहा कि देश की एकता से किसी को भी मोदी जी की सरकार में खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। फारुक अब्दुल्ला के देशद्रोही बयान का निंदा प्रस्ताव पास करने के साथ-साथ जिला पदाधिकारियों से हस्ताक्षरित एक पत्र भी भारत सरकार को भेजा गया है। बैठक में फारूक अब्दुल्ला के चित्र पर कालिख लगाकर जमींदोज करने का कार्य किया गया। फारुक अब्दुल्ला पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाने व जेल भेजने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में जिला महामंत्री वीरेश त्रिपाठी, अवधेश सोनकर, रंजीत भदौरिया, अनुपम मिश्रा, राजू शर्मा, रिचा सक्सेना, रमाशंकर अग्रहरी, दीपक चौहान, अनुभव कटियार, रोहित साहू, गिरजेश निगम, रवि पांडेय आदि रहे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा