प्रधानमंत्री ने भारतीय विदेश सेवा दिवस पर आईएफएस अधिकारियों को बधाई दी


नई दिल्ली (पी आई बी) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों को आईएफएस (इंडियन फॉरेन सर्विस) दिवस पर शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि भारतीय विदेश सेवा दिवस पर, सभी आईएफएस अधिकारियों को शुभकामनाएं। राष्ट्र की सेवा करने, विश्व स्तर पर राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने की दिशा में उनका काम सराहनीय है। वंदे भारत मिशन और अन्य कोविड के दौरान हमारे नागरिकों और अन्य राष्ट्र की मदद के उनके प्रयास उल्लेखनीय हैं।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री