प्रतिबंधित पॉलिथीन के विरुद्ध अभियान जारी, वसूला जुर्माना
उन्नाव। बुधवार 7 अक्टूबर को नगर पालिका गंगाघाट के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार मिश्र के नेतृत्व में प्रतिबंधित पॉलीथिन अभियान के अंतर्गत 15 स्थलों पर छापेमारी की गयी, जिनमें 7 दुकानदारों से 22,700 रुपए जुर्माना वसूल कर लगभग 2.500 किलोग्राम पॉलीथिन बरामद की गयी। अभियान में जिला समन्वयक प्रवीण सिंह उपस्थित रहे।