ताड़ीघाट बारा कुम्हार चौसा मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं पेव्ड शोल्डर के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित लागत स्वीकृत

लखनऊ (सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जिनमें मंत्रिपरिषद ने जनपद गाजीपुर में ताड़ीघाट बारा कुम्हार चौसा मार्ग (राज्य मार्ग संख्या-99) के सुदृढ़ीकरण एवं मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर के निर्माण कार्य की पुनरीक्षित प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति को मंजूरी प्रदान कर दी है। जनपद गाजीपुर में ताड़ीघाट बारा कुम्हार चौसा मार्ग (राज्य मार्ग संख्या 99) का सुदृढ़ीकरण एवं मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह मार्ग जनपद गाजीपुर में ताड़ीघाट से प्रारम्भ होकर बारा होते हुए बिहार राज्य के जनपद बक्सर को जोड़ता है। यह मार्ग बिहार राज्य को जोड़ने हेतु एक महत्वपूर्ण राज्य मार्ग है। बिहार राज्य से कोर्स सैण्ड एवं झारखण्ड से कोयले के ट्रकों का आवागमन चौसा से गाजीपुर होते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के लिए इसी मार्ग से होता है। शासनादेश संख्या-106/2016/398(1)/ 23-11-2015-1/2(166)/2015 दिनांक 31.03.2020 द्वारा प्रश्नगत मार्ग की लागत 22875.18 लाख रुपये की मूल स्वीकृति प्रदान की गयी थी। इस मार्ग के निर्णाण कार्य में प्राइस ऐजजेस्टमेन्ट अधिष्ठान व्यय, लेबर, सेस, मूल्य ह्रास निधि, अतिरिक्त मदों, यूटिलिटी शिफ्टिंग तथा जीएसटी की लागत में वृद्धि के कारण पुनरीक्षण की आवश्यकता हुई। प्रश्नगत मार्ग के निर्माण कार्य की प्रायोजना रचना एवं मूल्यांकन प्रभाग द्वारा पुनरीक्षित लागत 27158.13 लाख रुपये आकलित करते हुए व्यय वित्त समिति की बैठक दिनांक 11.08.2020 में इस शर्त के साथ अनुमोदित की गयी कि प्रश्नगत परियोजना की लागत 200 करोड़ रुपये से अधिक है, अतएव मंत्रिपरिषद से अनुमोदन प्राप्त किया जाए। तक्रम में मंत्रिपरिषद द्वारा प्रश्नगत मार्ग के सुदृढ़ीकरण एवं मार्ग के दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ाई में पेव्ड शोल्डर का निर्माण (लम्बाई 38.60 किमी0) कार्य की व्यय वित्त समिति द्वारा अनुमोदित पुनरीक्षित लागत 27158.13 लाख रुपये के व्यय के प्रस्ताव को अनुमोदित कर दिया गया है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा