विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव के उद्देश्य से विश्विद्यालय गेट किया जाम


कानपुर। रविवार 11 अक्टूबर को सुबह 11 बजे स्वतंत्रता के लोक नायक प्रखर समाजवादी जय प्रकाश नारायण जी की जयंती के  अवसर पर युवाओं द्वारा सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन की शुरूवात की गई। इसमें केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सभी छात्र नौजवान युवा सड़कों पर निकल कर हल्ला बोल प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन की प्रमुख मांगें - महिलाओं के साथ हो अत्याचार बन्द हो, दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाए, बलात्कार जैसे अपराध के लिए सख्त कानून बनाया जाए, कानून व्यवस्था सही की जाए, निजीकरण के नाम पर देश के नौजवानों को गुमराह न किया जाए, निजीकरण कानून वापस हो, किसानों पर अत्याचार बन्द हो, कृषि बिल कानून बन्द हो, देश प्रदेश के गरीब किसानों मजदूरों के बच्चों की फीस माफ की जाए आदि विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार का घेराव कर के विश्विद्यालय गेट जाम किया गया। प्रदर्शन में सुधांशु मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह खराब हो चुकी है। छात्र, युवा, किसान, महिलाएं, बहनें, सभी परेशान हैं। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष सुधांशू मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह, एडवोकेट पंकज यादव, राणा सिंह, अनिकेत, अफसान पठान, अमित ठाकुर, अमित गुप्ता, अर्जुन यादव दरोगा, राहुल सिंघम, दीपक, शादाब, आदि कानपुर विश्वविद्यालय गेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर रहे थे।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा