आईआईटी कानपुर ने पूरे उत्साह के साथ मनाया संविधान दिवस 


दैनिक कानपुर उजाला 
कानपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर द्वारा गुरुवार 26 नवम्बर 2020 को पूरे उत्साह के साथ संविधान दिवस मनाया। वैश्विक महामारी कोरोना को ध्यान में रखते हुए संविधान की उद्हेशिका के वाचन का कार्यक्रम विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से प्रातः 11:00 आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के संयुक्त कुलसचिव (विधि) सी पी सिंह द्वारा की गई।  उन्होंने संविधान तथा उद्देशिका के बारे में सभी को अवगत कराया l इसके बाद संस्थान के कार्यवाहक निदेशक महोदय प्रो एस गणेश द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन अंग्रेजी में किया गया तदुपरांत संस्थान के कुलसचिव महोदय के के तिवारी द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन हिन्दी में किया गया। उनके साथ साथ उक्त कार्यक्रम में सम्मलित समस्त शिक्षक, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने उक्त उद्देशिका का वाचन क्रमशः अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा में किया l कार्यक्रम का आयोजन संस्थान के विधि प्रकोष्ठ में कार्यरत प्रकल्प शर्मा, सहायक कुलसचिव (विधि) के नेतृत्व में मोहम्मद नौशाद, अवर अधीक्षक एवं गणेश, कनिष्ठ सहायक द्वारा किया गया l


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा