कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी की जाये : मुख्यमंत्री

> स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान मेडिकल कैम्प का आयोजन करे : मुख्यमंत्री


> मेले के दौरान परिवहन विभाग पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था करे : मुख्यमंत्री


> आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से मेले का लाइव प्रसारण कराया जाए : मुख्यमंत्री



उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 26 नवंबर, 2020 को एनेक्सी भवन, गोरखपुर में मकर संक्रांति मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए।


दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गुरुवार 26 नवंबर को एनेक्सी भवन, गोरखपुर में आहूत एक बैठक में मकर संक्रान्ति मेले की तैयारियों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दी जाए। इसके लिए समय से सभी प्रबन्ध किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मकर संक्रान्ति मेले की सभी तैयारी की जाये। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स के अनुसार मेले में सभी बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की जाये। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि मेले में श्रद्धालुओं का आवागमन इस प्रकार नियंत्रित किया जाए, जिससे भीड़ एकत्र न होने पाए। उन्होंने सुरक्षा की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसका भी ध्यान रखा जाए कि मेले के समय वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़े किए जाएं। वाहन स्टैण्ड पर प्रकाश एवं साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था हो। मुख्यमंत्री ने जंगल कौड़िया - मोहद्दीपुर 4-लेन के कार्यों को 10 जनवरी, 2021 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अण्डरग्राउण्ड केबलिंग के कार्य को 20 दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण करने के साथ ही जर्जर पोलों / तारों को भी ठीक करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जंगल कौड़िया - मोहद्दीपुर 4-लेन के निर्माण कार्य के दौरान आस-पास के मोहल्लों में जल-जमाव की समस्या न हो, इसके लिए व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में पर्याप्त स्थायी एवं अस्थायी प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि गोरखपुर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, लोक निर्माण विभाग राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य सड़कों को भी ठीक करायें। इससेे मार्ग परिवर्तन के दौरान यात्रियों को कोई असुविधा नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग मेले के दौरान मेडिकल कैम्प का आयोजन करे। आपूर्ति विभाग मिट्टी के तेल तथा खाद्यान्न का वितरण कराये। वन विभाग जलौनी लकड़ी का प्रबन्ध करे। आकाशवाणी तथा दूरदर्शन से मेले का लाइव प्रसारण कराया जाए। इस दौरान लोगों को कोविड-19 से बचाव के लिए जागरुक करने के साथ ही, उन्हें पर्व के महत्व की जानकारी भी दी जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि मेले के दौरान परिवहन विभाग पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था करे। मेले के संचालन में नागरिक सुरक्षा संगठन एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्री ने नगर आयुक्त को नगर में साफ सफाई एवं स्वच्छता की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी रैन बसेरों को सुचारु ढंग से संचालित करते हुए रैनबसेरों में साफ-सफाई तथा सुरक्षा आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा