क्रूज से काशी की महाआरती का दीदार करेंगे मोदी

थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क लगाए भक्तों को ही गंगा आरती में एंट्री



दैनिक कानपुर उजाला


वाराणसी। देव दीपावली के दीदार के लिए पीएम मोदी आज काशी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री के स्‍वागत के लिए काशी तैयार है। एयरपोर्ट से लेकर गंगा घाट तक आकर्षक ढंग से काशी को सजाया गया है। चौक चौहारों से लेकर शहर के होटल और रेस्‍ट्रांट तक रंग बिरंगे झालरों की रोशनी से जगमग है। पीएम के स्वागत के लिए शहर में दो दर्जन से ज्यादा द्वार बनाए गए हैं। सूचना विभाग ने पीएम के अगवानी के लिए जनसभा स्थल से लेकर गंगा तट और सारनाथ में 1000 होर्डिंग, 1200 स्टैंडी और 1500 कटआउट लगाए गए हैं। इसके साथ ही शहर में 12 जगहों पर बड़े एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं जिसमें पीएम का लाइव कार्यक्रम लोग देख सकेंगे। दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति की तरफ से होने वाली मां गंगा की महाआरती में इस बार बिना मास्क भक्तों के आने पर प्रतिबंध है। गंगोत्री सेवा समिति के सचिव दिनेश शंकर दुबे ने बताया कि थर्मल स्कैनिंग के बाद मास्क लगाए भक्तों को ही गंगा आरती में एंट्री मिलेगी। बताते चले कि देव दीपावली पर दशाश्वमेध घाट पर प्रतिवर्ष महाआरती का आयोजन होता है। 21 अर्चक और 42 रिद्धि सिद्धि के रूप में कन्याएं महाआरती के आकर्षण का केंद्र होती हैं। पीएम मोदी भी नौका विहार के दौरान क्रूज से काशी की महाआरती का दीदार करेंगे। देव दीपावली के पूर्व संध्या पर वाराणसी के घाटों के साथ ही होटल और रेस्‍ट्रांट में दीप जलाए गए। राजेन्द्र प्रसाद घाट पर गंगा सेवा निधि की तरफ से दीपों की लड़ी से पीएम स्वागत लिखकर उनकी अगवानी की गई। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा