लखनऊ विश्वविद्यालय ने सीमित संसाधनों में असीम उड़ानों की आकांक्षाओं को पंख दिए 

> प्रधानमंत्री ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित किया।


> मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


> प्रधानमंत्री ने ई-माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर आधारित विशेष डाक टिकट, विशेष कवर एवं विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया, इस अवसर पर चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तर प्रदेश कौशलेन्द्र प्रसाद सिन्हा एवं पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ सर्किल विवेक कुमार दक्ष मंच पर उपस्थित थे।


> मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री ने डाॅक्यूमेण्ट्री फिल्म ‘ये है लखनऊ विश्वविद्यालय’, काॅफी टेबेल बुक ‘यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ’, पुस्तक ‘यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ: ऐन ओडिसी आफ हण्ड्रेड ईयर्स’ तथा शताब्दी कैलेण्डर का विमोचन किया।


> संस्था को समाज से जोड़ते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक शताब्दी की यात्रा पूरी की : कुलपति 


> नई शिक्षा नीति के प्रावधान लखनऊ विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र के लिए लागू कर  दिए हैं : कुलपति 



लखनऊ विश्वविद्यालय की स्थापना के 100वें वर्षगाँठ पर देवोत्थानी एकादशी के शुभ दिन विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक कला संकाय के उस प्रांगण में जहां 1937 में ही आजादी का झंडा फेहरा दिया गया था वहां मैं भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का विश्वविद्यालय की ओर से हार्दिक अभिनन्दन करता हूँ।    - कुलपति, आलोक कुमार राय



32 वर्ष पूर्व पद्मश्री मालिनी अवस्थी ने लखनऊ विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था, उन्होंने शताब्दी वर्ष समारोह आयोजन के उद्घाटन पर अवध की रौशनचौकी की प्रस्तुति भी की थी। पद्मश्री मालिनी अवस्थी को सम्मानित करते उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा साथ में हैं उच्च शिक्षा राजयमंत्री नीलिमा कटियार व लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति अलोक कुमार राय।



पद्मश्री भजन और सुर सम्राट अनूप जलोटा को बुधवार 25 नवंबर को उनकी बीए डिग्री प्रदान की गई। पद्मश्री अनूप जलोटा ने कहा कि आज उन्हें उतनी ही खुशी है जितनी पद्मश्री मिलने के दिन हुई थी।



दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने बुधवार 25 नवंबर को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी उत्सव एवं स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने ई-माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष पर आधारित विशेष डाक टिकट, विशेष कवर एवं विशेष स्मारक सिक्के का विमोचन किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल माध्यम से लखनऊ विश्वविद्यालय शताब्दी उत्सव एवं स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। केन्द्रीय रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह जी भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री एवं केन्द्रीय रक्षा मंत्री  ने इस अवसर पर डाॅक्यूमेण्ट्री फिल्म ये है लखनऊ विश्वविद्यालय, काॅफी टेबेल बुक यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ, पुस्तक यूनिवर्सिटी आफ लखनऊ: ऐन ओडिसी आफ हण्ड्रेड ईयर्स तथा शताब्दी कैलेण्डर का विमोचन किया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा