निर्वाचन आयोग के मतदाता संवर्धन कार्य का जन जागरण करेंगे विधानसभा मतदाता प्रभारी
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। 2022 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सोमवार 23 नवंबर को भाजपा कानपुर महानगर उत्तर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों के संग बैठक कर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने मतदाता संवर्धन योजना के अंतर्गत पार्टी कार्यालय में बैठक की।
बैठक में तय किया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा सभी बूथों पर कराए जा रहे मतदाता संवर्धन के अंतर्गत भाजपा उत्तर जिले के महामंत्री अवधेश सोनकर के संयोजन में रंजीत भदौरिया-आर्य नगर विधानसभा, अनुपम मिश्रा-गोविंद नगर विधानसभा, विनय पटेल-कल्याणपुर विधानसभा एवं रमाशंकर अग्रहरी-सीसामऊ विधानसभा के बूथों पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे युवाओं को संपर्क करके मतदाता सूची में नाम बढ़ाने का कार्य करेंगे। वे नामों को सूचीबद्ध कर जिला कार्यालय को सौंपेंगे। बूथों पर बैठकें आयोजित कर चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे मतदाता संवर्धन कार्य को जन जागरण करते हुए जो मतदाता वोटर लिस्ट में अंकित नहीं हैं उनको मतदाता सूची के माध्यम से निगरानी कर मतदाता सूची में बूथों पर बीएलओ से मिलकर नाम बढ़ाने का कार्य भी सुनिश्चित करेंगे। जिलाध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया कि मंगलवार को मतदान केंद्रों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आर्य नगर, सीसामऊ, कल्याणपुर व गोविंद नगर विधानसभा में 2295 मतदाताओं के नाम प्रथम बार अंकित कराए गए। जिला बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री संतोष शुक्ला, वीरेश त्रिपाठी, राजू शर्मा, अनुराग वर्मा, रोहित साहू आदि थे।