राज्य सड़क निधि से 12 मार्गों के कार्यों हेतु धनराशि आवंटित

दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा राज्य सड़क निधि से विभिन्न जनपदों के 12 मार्गों के कार्यों हेतु कुल लागत 13 करोड़ 59 लाख 51 हजार रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ 6 करोड़ 79 लाख 62 हजार रुपये की धनराशि का आवंटन किया गया है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, लोक निर्माण अनुभाग - 1 द्वारा जारी किया गया है। यह कार्य जनपद कौम्शाबी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, खीरी, बस्ती, बिजनौर व कासगंज मे कराये जायेंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कार्यों को निर्धारित मानकों के अनुरूप ससमय पूरा किया जाये। 


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा