मुख्यमंत्री आज परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे 


दैनिक कानपुर उजाला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 05 दिसम्बर को परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के लगभग 37,000 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों को आनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। इस अवसर पर वे नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों से संवाद भी करेंगे। ज्ञातव्य है कि प्रदेश सरकार द्वारा 16 अक्टूबर, 2020 को 31,227 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। मा0 उच्चतम न्यायालय से अनुमति के उपरान्त 05 दिसम्बर, 2020 को अवशेष चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे। विगत 23 अक्टूबर, 2020 को माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के 3,317 नवचयनित सहायक अध्यापकों को पदस्थापन एवं नियुक्ति पत्र वितरित किए गए थे। प्रदेश सरकार द्वारा पारदर्शी एवं निष्पक्ष भर्ती प्रक्रिया को अपनाते हुए विभिन्न राजकीय सेवाओं में 03 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को नौकरियां दी गईं। 


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री