परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में अभ्यर्थियों को पुनः काउंसलिंग का अवसर
> काउंसलिंग में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को 12 दिसम्बर, 2020 को नियुक्ति प्रदान किए जाने के निर्देश।
जनपद सुल्तानपुर के पूर्वी सीमा पर स्थित प्रतापपुर कमैचा विकास क्षेत्र में ग्रामीण अंचल में स्थित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालय साढ़ापुर
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69,000 सहायक अध्यापक पदों के सापेक्ष जिन अभ्यर्थियों की प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग किसी अभिलेखीय विसंगति के कारण नहीं हो पायी थी, उनको निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए दिनांक 09, 10 एवं 11 दिसम्बर, 2020 को पुनः काउंसलिंग का अवसर प्रदान किया जा रहा है। काउंसलिंग में उपयुक्त पाए गए अभ्यर्थियों को 12 दिसम्बर, 2020 को नियुक्ति प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी शनिवार को देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार, जो अभ्यर्थी किन्हीं कारणवश प्रथम एवं द्वितीय चरण की काउंसलिंग में उपस्थित नहीं हो पाए, उन्हें भी दिनांक 09, 10 व 11 दिसम्बर, 2020 की काउंसलिंग में सम्मिलित करते हुए उपयुक्त अभ्यर्थियों को दिनांक 12 दिसम्बर, 2020 नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। अभिलेखीय विसंगतियों के सम्बन्ध में दिनांक 04 दिसम्बर, 2020 को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए गए हैं।