121 आयुष्मान कैंप में बने 6425 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड


दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। 
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के अंतर्गत जनपद में चलाए जा रहे आयुष्मान पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के 16 ब्लाकों एवं शहरी क्षेत्रों में 121 आयुष्मान कैंप आयोजित किए गए। सायंकाल 5:00 बजे तक 6425 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कैप्टन आशुतोष कुमार ने ब्लॉक सुमेरपुर के ग्राम सोनी खेड़ा में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वी एल ई अमित कुमार, आशा, सुनीता, मीनू देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता, स्वास्थ शिक्षा अधिकारी राज कुमार सोनकर, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर गौरव चौधरी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान तक 70 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लाक क्षेत्र के ग्राम सभा में चिन्हित किए गए आयुष्मान कार्ड विहीन परिवारों के सभी लाभार्थियों का शत प्रतिशत कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। ब्लाक में प्रत्येक दिन लगाए जा रहे आयुष्मान कार्ड कैंप की व्यवस्था पूर्व से सुनिश्चित की जाए तथा कैंप से एक दिन पूर्व आशा के माध्यम से आयुष्मान कार्डविहीन परिवार के मुखिया को बुलावा पर्ची देकर दी जाए। कैंप के दिन आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पात्र लाभार्थियों को कैंप पर लाकर उनका कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। आयुष्मान कैंप का निरीक्षण अपर मुख्य अधिकारी डॉ ए के रावत, डॉ तन्मय कक्कड़ ,डॉ आर के गौतम, डॉ ललित कुमार, डॉ अर्जुन सिंह सारंग, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यू सी सचान आदि ने  किया।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा