हिमाचल प्रदेश से ट्रक में लायी जा रही 850 पेटी अवैध शराब बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार
> थाना मोहम्मदाबाद / एस0ओ0जी0 / सर्विलान्स व आबकारी पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद फतेहगढ में अपराध एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ अजय प्रताप के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद शोहराब आलम के नेतृत्व में प्र0नि0 मोहम्मदाबाद व प्रभारी एस0ओ0जी0 टीम जय प्रकाश शर्मा व प्रभारी सर्विलांस को मय टीम के जनपद में अपराध / अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद में शराब माफिया व मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा था उसी अभियान के क्रम में पतारसी सुरागरसी के दौरान मुखबिर खास सूचना पर दिनांक 14.03.2021 को थाना क्षेत्र मोहम्मदाबाद के धीरपुर चौराहा से एक स्विफ्ट कार नं0 पीबी 65 एएफ 9635 व एक ट्रक नं0 पीबी 65 एएच 2294 में हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लायी जा रही रायल प्लेयर ब्रान्ड की कुल 850 पेटी अवैध शराब (कुल अनुमानित कीमत 38,09,700 रुपये) बरामद की गयी व 04 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना मोहम्दाबाद में मु0अ0एस0 67/2021 धारा 60 /63 / 72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता - सिमरनजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी तोफापुर थाना लाडलू जिला मोहाली पंजाब उम्र करीब 40 वर्ष; परमजीत पुत्र इन्दर सिंह निवासी 205 स्ट्रीट नम्बर 03 ककारू अम्बाला हरियाणा हाल पता घुरूकोट बैरियर अम्बाला शहर बलदेव नगर पंजाब उम्र 38 वर्ष; ललित कुमार पुत्र रघनन्दन सिंह निवासी नगीना थाना नगीना जिला बिजनौर उम्र 50 वर्ष; बेचन शाह पुत्र नाथनी शाह निवासी वार्ड - 5 भटटाबारी छातापुर सुपौल बिहार उम्र 50 वर्ष हैं। बरामदगी का विवरण - 850 पेटी अवैध शराब रायल प्लेयर ब्रान्ड मेड इन हिमाचल जिसकी अनुमानित कीमत 38,09,700 रुपये; एक अदद ट्रक नम्बर पीबी 65 एएच 2294; एक अदद स्विफ्ट कार नम्बर पीबी 65 एएफ 9635; 05 अदद मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त; 1 अदद चैक बुक खाली व दीगर कागजात; 1 अदद चैक (जिसमें 4 लाख 50 हजार ) की धनराशि भरी हुयी। (बरामदा माल की कुल कीमत करीब 65 लाख रुपये) है। गिरफ्तार करने वाली टीम में - प्र0नि0 राकेश कुमार थाना मोहम्मदाबाद मय टीम, प्रभारी सर्विलान्स सुरेश कुमार मय टीम, प्रमारी एस0ओ0जी0 जयप्रकाश शर्मा मय टीम, आबकारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, आबकारी निरीक्षक नितिन तिवारी, उ0नि0 हरिओम प्रकाश त्रिपाठी थाना मोहम्दाबाद, हे0का0 का0अ0 सतेन्द्र कुमार सर्विलान्स टीम; हे0का0 अजय तोमर एस0ओ0जी0 टीम, हे0का0 शिवप्रताप सिंह थाना मोहम्मदाबाद, हे0का0 सुनील कुमार दुबे एस0ओ0जी0 टीम, हे0का0 ललित कुमार एस0ओ0जी टीम, हे0का0 उवैश कुमार (एस0ओ0जी टीम), का0 अनुराग कुमार सर्विलान्स टीम, का0 संदीप राव सर्विलान्स टीम, का0 सचेन्द्र सिंह एस0ओ0जी टीम, का0 दिनेश कुमार एस0ओ0जी0 टीम, का0 जितिन त्रिपाठी एस0ओ0जी0 टीम, का0 सुरेंन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम, का0चा0 रामसरन यादव एस0ओ0जी0 टीम, का0 अमरनाथ थाना मोहम्दाबाद, का0 युवराज शर्मा थाना मोहम्दाबाद रहे।