संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का ग्राम स्तर तक कराया जाए प्रचार प्रसार : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार 13 मार्च 2021 को कलेक्ट्रेट में जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए।

दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
 जिलाधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जनपद में चलाए जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान की साप्ताहिक समीक्षा की गई। समीक्षा में पाया गया कि अभियान के दौरान राजकीय उद्यान विभाग द्वारा मच्छर विकर्षी पौधा ना लगाए जाने, जिला पंचायत राज द्वारा ग्राम पंचायत स्तर पर एंटी लारवा एवं फागिंग का छिड़काव कम कराए जाने एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर - घर भ्रमण के दौरान आशाओं के साथ कम भ्रमण करने, कुपोषण की रोकथाम हेतु परिवारों को कम संदेश दिए जाने पर कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों का स्पष्टीकरण मांगने तथा आगामी समीक्षा बैठक तक कार्यों की शत प्रतिशत पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का प्रचार प्रसार ग्राम स्तर तक कराया जाए। साप्ताहिक प्रगति समीक्षा की रिपोर्ट को जिला मलेरिया अधिकारी रमेश चंद्र यादव ने प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अब तक खासी, जुकाम लक्षण से ग्रसित 271 व्यक्तियों की कोविड जांच, मलेरिया के संदिग्ध 10 व्यक्तियों की जांच, फाइलेरिया के सस्पेक्टेड रोगी 247, क्षय के संदिग्ध रोगी 64, दिव्यांग के 68, जन्म पंजीकरण हेतु 224, मृत्यु पंजीकरण हेतु 59,  50 कुपोषित बच्चे चिन्हित किए गए। अभियान के दौरान 918 महिलाओं को आयरन फोलिक एसिड गोली का वितरण किया गया। अभियान के दौरान आशा द्वारा 106181 घरों का भ्रमण तथा 342 वीएचएनडी सत्र आयोजित किए गए। नगर पालिका एवं टाउन एरिया के 113 वार्डों में फागिंग व ऐंटी लार्वा छिड़काव, 4186 नाला, नालियों की सफाई की गई। बाल विकास पुष्टाहार विभाग द्वारा 44 अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा 48 स्थानों पर झाड़ी कटान, 127 हैंडपंपों का रिपेयर व प्लेटफार्म मरम्मत तथा 291 ग्रामीण क्षेत्रों के नाला नालियों की सफाई कराई गई। शिक्षा विभाग द्वारा 1430 माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालयों में व्हाट्सएप ग्रुप द्वारा अभिभावकों व छात्रों का संवेदीकरण किया गया है। जिलाधिकारी ने संचारी रोग अभियान से जुड़े विभागों जिला पंचायत राज, शिक्षा विभाग, नगर विकास, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग, पशुपालन विभाग, महिला व बाल विकास, जिला उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया की विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान लक्षित विभागीय कार्यों की शत - प्रतिशत पूर्ति प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि जिस विभाग की प्रगति खराब पाई जाएगी उस विभाग के अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तन्मय कक्कड़, डॉ आर के गौतम, डिप्टी सीएमओ डॉ विवेक गुप्ता, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला उद्यान अधिकारी बालकृष्ण, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पी के सिंह, विवेक दीक्षित, आईसीडीएस प्रतिनिधि असद अहमद, जिला स्वास्थ, शिक्षा, सूचना अधिकारी लाल बहादुर यादव सहित नगर पालिका / टाउन एरिया के अधिकारी सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा