सहरिया, कोल एवं थारू समुदाय के गरीब परिवारों को भी उपलब्ध कराए जा सकेंगे पक्के आवास

> मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के दिशा - निर्देशों में संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव को स्वीकृति।

> मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की पात्रता श्रेणी में सहरिया, कोल एवं थारू श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को सम्मिलित किया गया।



दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंगलवार 16 मार्च को मंत्रिपरिषद द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मंत्रिपरिषद ने मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के दिशा-निर्देशों में संशोधन सम्बन्धी प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। गरीबी के दृष्टिकोण से सहरिया, कोल एवं थारू श्रेणी के पात्र लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण की पात्रता श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। मंत्रिपरिषद द्वारा मुख्यमंत्री आवास योजना - ग्रामीण के दिशा - निर्देशों में समय - समय पर आवश्यक संशोधन के लिए मुख्यमंत्री जी को अधिकृत किए जाने का निर्णय भी लिया गया। ज्ञातव्य है कि इस निर्णय के क्रियान्वयन से आवासविहीन या कच्चे जर्जर आवासों में निवास कर रहे सहरिया, कोल एवं थारू समुदाय के गरीब परिवारों को मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत पक्के आवास उपलब्ध कराए जा सकेंगे। इन समुदायों को पक्के आवास उपलब्ध होने पर उनके जीवन स्तर में सुधार आएगा। 

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा