राम सेतु का मुहूर्त शॉट श्री राम लला विराजमान के दरबार में हुआ पूर्ण

अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडेस, नुशरत भरूचा समेत टीम राम सेतु ने लिया श्री राम का आशीर्वाद 


गुरुवार 18 मार्च को श्री रामलला विराजमान के दिव्य दर्शन करते सुपरस्टार अक्षय कुमार।

आगामी फिल्म राम सेतु के मुहूर्त शॉट के दौरान श्री रामलला विराजमान के दरबार में अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडेस, नुशरत भरूचा व प्रोडक्शन टीम। 
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र तथा ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र से राज सदन में मुलाकात करते सुपरस्टार अक्षय कुमार।

दैनिक कानपुर उजाला
अयोध्या। फिल्म अभिनेता सुपर स्टार अक्षय कुमार ने अयोध्या पहुंच कर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र से राज सदन में मुलाकात की। अभिनेता अक्षय कुमार के साथ अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडेस, अभिनेत्री नुशरत भरूचा, अबनडेन्शिया एंटरटेनमेंट की को-प्रोडूसर शिखा शर्मा, अबनडेन्शिया एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर अभिषेक शर्मा, क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, प्रोडूसर महावीर जैन, आदि उपस्थित थे। राज सदन में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र और ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे। अक्षय कुमार राज सदन से रामलला के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे। रामलला के दरबार में फिल्म राम सेतु की मुहूर्त पूजा हुई। वहीं राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का कार्यक्रम रद्द करना पड़ा क्योंकि वहां भीड़ के आगे सुरक्षा नदारद थी। अतः हीरो वापस हो गया बैरन ही। फैन्स भी मायूस हो गए। राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता के पहुंचने के बाद प्रशंसकों का हुजूम उमड़ पड़ा। डीएम और एसएसपी की मौजूदगी में प्रशासन भीड़ को नियंत्रित कर पाने में विफल रहा। राम की पैड़ी पहुंचने के बाद फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार का काफिला वापस हुआ। सुरक्षा के मद्देनजर अक्षय कुमार की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने राम की पैड़ी पर फिल्म अभिनेता को गाड़ी से उतरने की अनुमति नहीं दी। राम की पैड़ी में हीरो के पांव भी नहीं पड़ सके, जबकि यहीं पर शूटिंग भी होनी थी। अयोध्या में ये पहला मौका था जब लयका प्रोडक्शन्स, अबनडेन्शिया एंटरटेनमेंट व अमेजन प्राइम की टीम दीपावली 2020 रिलीज होने वाली फिल्म राम सेतु के मुहूर्त शॉट के ल‍िए मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के दरबार को चुना। अक्षय कुमार, जैक्लीन फर्नांडेस, नुशरत भरूचा और टीम ने अपनी अगली फ‍िल्म राम सेतु का मुहूर्त शॉट गुरुवार 18 मार्च को श्री राम लला दरबार में ल‍िया, इसके ठीक बाद ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई। फिल्म राम सेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद की भूमिका में होंगे। उनका यह किरदार कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म में जैकलीन और नुशरत का किरदार भी एक आत्मनिर्भर महिला का होगा, लेकिन फिल्म में उनका रोल क्या होगा इस पर अभी सस्पेंस बरकरार है। फिल्म राम सेतु अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। यह पहला मौका है जब एक ओटीटी प्लेटफॉर्म बतौर निर्माता किसी फिल्म से जुड़ा है। अमेजन ने इस फिल्म के साथ भारत में फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखा है। फिल्म राम सेतु पहले थियेटर में रिलीज होगी। इसके बाद फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया जायेगा। फिल्म राम सेतु का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे और यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी। अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि "स्पेशल फिल्म, स्पेशल शुरुआत  राम सेतु की टीम मुहूर्त के लिए अयोध्या रवाना हुई, जर्नी शुरू हो गई, आप सभी के स्पेशल विश की जरूरत है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा