बंगलादेश के जिम्बाब्वे दौरे से एक टेस्ट घटा कर एक टी-20 मैच बढ़ाया गया

 

ढाका (वार्ता)। बंगलादेश के आगामी जिम्बाब्वे दौरे से एक टेस्ट मैच को कम करके एक टी-20 मुकाबला बढ़ा दिया गया है। शुरुआत में इस दौरे पर बंगलादेश को दो टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेलने थे, जो 7 जुलाई से शुरू होगा। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बी.सी.बी.) के क्रिकेट संचालन अध्यक्ष अकरम खान ने मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उन्होंने आगामी ढाका प्रीमियर लीग (डी.पी.एल.) को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा, "हमने दौरे से एक टेस्ट कम करने और एक टी-20 जोड़ने का फैसला किया है। हमने डी.पी.एल. से कुछ समय समायोजित करने के लिए यह फैसला लिया है।" भविष्य यात्रा कार्यक्रम के मुताबिक बी.सी.बी. की 31 मई से आगामी डी.पी.एल. की मेजबानी करने की योजना है, जबकि बंगलादेश टीम के 29 जून को जिम्बाब्वे रवाना होने की उम्मीद है। यहां आराम और अभ्यास पूरा करने के बाद वह बुलावायो में एक टेस्ट खेलेगी। टेस्ट से पहले मेहमान टीम तीन और चार जुलाई को दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। वनडे सीरीज से दो दिन पहले वह 14 जुलाई को एक और अभ्यास मैच खेलेगी। हरारे में 16, 18 और 20 जुलाई को वनडे मैच खेले जाएंगे और इसी स्थान पर 23, 25 और 27 जुलाई को तीन टी-20 मुकाबले होंगे। उल्लेखनीय है कि बी.सी.बी. तीन के बजाय पांच टी-20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मेजबानी कर सकता है, जिसके माध्यम से बंगलादेश की टीम विश्व कप के लिए अपनी तैयारी शुरू करेगी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा