24 घंटे में मिले 25 नए कोरोना संक्रमित, तीन की मौत, 600 के नीचे आए एक्टिव केस
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर 25 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 82,279 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की संख्या भी गिरकर 592 पर पहुंच गई है. सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को तो किसी की कोरोना से मौत नहीं हुई लेकिन तीन अन्य लोगों की मौत हो गई, जिन्हें लिखापढ़ी में रविवार को दर्ज किया गया. इसके साथ ही कानपुर में अब कोरोना से मरने वालों की अधिकाधिक संख्या 1693 पर पहुंच गई है. रविवार को कोरोना से 77 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इसमें 13 संक्रमित जहां विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं 64 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. रविवार को 7677 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई.