24 घंटे में मिले 55 नए कोरोना संक्रमित, फंगस संक्रमित समेत तीन मौत

 

दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर। कानपुर में पिछले 24 घंटे के अंदर 55 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 82,188 पर पहुंच गया है. एक्टिव केस की संख्या भी गिरकर 925 पर पहुंच गई है.सीएमओ की रिपोर्ट के अनुसार, गुरूवार को तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इसमें श्यामनगर निवासी 58 वर्षीय महिला के फंगस संक्रमण की आशंका भी जताई गई है. कानपुर में अब कोरोना से मरने वालों की अधिकाधिक संख्या 1680 पर पहुंच गई है. गुरूवार को कोरोना से 131 संक्रमित स्वस्थ हो गए. इसमें 42 संक्रमित जहां विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए, वहीं 89 का होम आइसोलेशन पूरा हो गया. गुरूवार को 9,657 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई।

 

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा