बस्ती मण्डल मे यास तूफान का असर 24 घण्टे से लगातार हो रही है बारिस
दैनिक कानपुर उजाला
मौसम विभाग ने बारिस और तेज हवा का अलर्ट सोमवार को ही जारी कर दिया था। खेत मे चारो तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है। जैसे लग रहा है धान की रोपाई करने का समय आ गया है। बस्ती मण्डल मे 09 बजे तक बस्ती, सिद्वार्थनगर मे मूसलाधार बारिस हो रही थी और संतकबीरनगर जिले मे रूक-रूक का बारिस हो रही है। हवा की गति सामान्य है नही तो सीजनी फसलो की भारी क्षति हो जाती।