बहराइच में शराब कारोबारियों पर कार्रवाई में 32 गिरफ्तार

 दैनिक कानपुर उजाला

बहराइच उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद अब बहराइच जिला व पुलिस प्रशासन ने भी अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है । पिछले 24 घंटे में संयुक्त टीम ने 110 जगहों पर दबिश दे 32 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि कई लीटर लहन भी नष्ट कराया गया है। अलीगढ़ में कच्ची शराब पीने से लगभग 30 लोगों की मौत हो गई। मौत के बाद मुख्यमंत्री सख्त हुए तो सभी जिलों में अभियान चलाकर अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर डीएम शंभु कुमार व सुजाता सिंह ने टीम गठित कर अपने-अपने क्षेत्रों में छापेमारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने 24 घंटे के अंदर 110 जगहों पर दबिश दी । दबिश के दौरान 653 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई, जबकि 1660 लीटर लहन को नष्ट कराया गया। तीन अवैध कच्ची शराब की भट्टियां भी नष्ट कराई गई। जिले में चलाए गए अभियान में 32 लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री