37 मलिन बस्तियों को सैनिटाइज करेंगी 40 हैंड मशीन
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने अपनी विधानसभा अंतर्गत, आने वाली 37 मलिन बस्तियों को सैनिटाइज करने के लिए, बैटरी वाली 40 हैंड मशीनों को खरीदा। विधायक ने कहा कि कार्यकर्ताओं के श्रमदान के माध्यम से उन क्षेत्रों को कोरोना संक्रमण से मुक्त करने के लिए, सैनिटाइज किया जाएगा जहां पर, नगर निगम की बड़ी मशीनें, मजबूरी में अंदर तक नहीं पहुंच पाती हैं। कार्यकर्ताओं से श्रमदान करा कर, लोगों को राहत देने के लिए, इन मशीनों को विधायक ने स्वयं के पैसे से खरीदा। विधायक ने कहा कि सैनिटाइजेशन हेतु इन मशीनों में जितना भी केमिकल लगेगा उसे अपने पांडव नगर कार्यालय से निःशुल्क, जनता की सेवा के लिए बराबर दिया जाएगा।