हमीरपुर में पीएनबी के सहायक प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर निकाले 38 लाख

 दैनिक कानपुर उजाला

हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर शहर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के सहायक प्रबंधक ने धोखाधड़ी कर ग्राहकों के 38 लाख रुपये निकाल कर अपने खाते में जमा करा लिए। मामला प्रकाश में आने पर आरोपी सहायक प्रबंधक आमिर के खिलाफ सदर कोतवाली में गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पीएनबी के सहायक प्रबंध आमिर पर आरोप है कि उसने 15 दिन के भीतर धीरे-धीरे 38 लाख रुपये अपने खाते में जमा कराने के बाद दूसरे के खाते में जमा कर निकाल लिये। नकाला गया पैसा किसी ग्राहक का था जब इस मामले की जानकारी हुई तो जांच पड़ताल की गयी। जांच में पाया कि संबंधित ग्राहक के खाते से पैसा निकाला गया है। धोखेबाज सहायक प्रबंधक ने गबन के बाद बैंक आना बंद कर दिया, इस मामले की रिपोर्ट बैंक के प्रबंधक नागेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली में दर्ज करायी है। सहायक प्रबंधक द्वारा 38 लाख रुपये की धनराशि निकालने के बाद मामले में बैंक में सन्नाटा है। कोई किसी से बात करने को तैयार नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री