मेनगेट का ताला तोड़ तीन किराएदारों के कमरों से 4 लाख की चोरी
- एक ही मकान में रह रहे थे तीन किराएदार, सभी परिवार संग गए थे बाहर
दैनिक कानपुर उजाला
बिधनू। बिधनू न्यूआजाद नगर विद्याविहार में गुरुवार रात चोरों ने एक बंद मकान को निशाना बनाया। मकान में रहने वाले तीन किरायेदारों के कमरों के ताले तोड़कर नगदी जेवर समेत करीब चार लाख का माल समेट ले गए। घटना के वक्त एक भी किरायेदार मकान में नहीं था।
विद्याविहार में भगवती प्रसाद शुक्ला का दो मंजिला मकान हैं। भगवती प्रसाद ने तीन परिवारों को मकान किराये पर दे रखा है। वह खुद वर्तमान में हरियाणा में परिवार संग रहते हैं। मकान में नीचे मूल रूप से बिधनू ढरहरा गांव निवासी पुरोहित श्रवण कुमार तिवारी परिवार संग रहते हैं। इस वक्त वह परिवार संग गांव गए हुए थे। मकान की मंजिल पर शौरभ कुमार और बृजभूषण सिंह भी परिवार संग रहते हैं। बृजभूषण सिंह की पत्नी कविता ने बताया कि उनके पति पूणे में नौकरी करते हैं। वह दो बच्चों को लेकर यहां रहती हैं। श्रवण तिवारी परिवार संग कुछ दिन पहले ही गांव गए हुए थे। गुरुवार को शौरभ भी सैनिक चौराहा स्थित ससुराल में ससुर की तबियत खराब होने पर परिवार संग गए हुए थे। मकान खुद को बच्चों संग अकेला महसूस कर वह भी रात को बच्चों संग पास में रहने वाली ननंद सीमा के घर चली गई थी। सुबह घर लौटी तो मेन गेट का ताला टूटा था। इसके बाद नीचे श्रवण के कमरे के दरवाजे के ताला टूटा था। ऊपर गई तो देखा कि उनके कमरे के साथ सौरभ के कमरे जा भी ताला टूटा था। सभी कमरों में समान बिखरा हुआ था। जिसपर उन्होंने शौरभ और श्रवण को फोनकर घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे श्रवण ने बताया कि उनके कमरे से 20 हजार की नगदी समेत दो लाख का सामान चोरी हुआ है। सौरभ ने बताया कि 30 हजार की नगदी समेत डेढ़ लाख का माल चोर समेट ले गए। वहीं कविता ने 10 हजार की नगदी समेत 50 हजार का सामान चोरी होने की बात बताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है।