आबकारी छापे में 500 किलो लहन व 40 लीटर कच्ची शराब बरामद

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।अलीगढ़ जिले में जहरीली शराब पीने से 22 लोगों की मौत के बाद सक्रीय प्रशासन ने आनन-फानन अभियान चलाकर अवैध शराब भट्ठियों पर शिकंजा कस दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ शराब दुर्घटना के बाद सक्रीय हुए आबकारी विभाग ने आनन-फानन में कार्यवाही कर अवैध शराब पर अंकुश लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है। जिसके परिपेक्ष में तहसील क्षेत्र में भी आबकारी विभाग ने विभिन्न गांव में छापेमारी करते हुए 500 किलो लहन एवं 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। साथ में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है। कोतवाल धनेश प्रसाद द्वारा बताया गया छापेमारी लगातार चलती रहेगी।अवैध शराब का धंधा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा उनकी जगह जेल के सीखचों के पीछे है। गुनहगारों को हर हाल में जेल भेजा जाएगा।आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ कोतवाली क्षेत्र के रेवना चौकी अंतर्गत छापेमारी करते हुए 400 किलो लहन एवं 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।विभाग द्वारा लहन को मौके पर नष्ट कराया गया है।एवं कच्ची शराब को कब्जे में लिया गया पुलिस द्वारा बरामद अवैध शराब के साथ दो लोगों को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है।शासन के निर्देश पर विशेष तौर से अभियान चलाया गया।इस में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।जिसके तहत आज आबकारी विभाग टीम, क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी घाटमपुर के साथ रेवना गांव में दबिश देते हुए 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की व 400 किलो लहन नष्ट किया गया है।

Attachments area

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा