अमिताभ ने फिल्म इंडस्ट्री में 52 साल पूरे किये

 दैनिक कानपुर उजाला 

मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 52 साल पूरे कर लिये हैं। अमिताभ बच्चन को इंडस्ट्री में 52 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट शेयर कर अपने इतने लंबे सफर को याद किया और अपनी ही फिल्मों का कोलाज शेयर किया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 52 साल..!!! अच्छाई .. इस संकलन के लिए धन्यवाद ... अभी भी सोच रहा था कि यह सब कैसे हुआ। गौरतलब है कि अमिताभ ने मई 1969 में डेब्यू कर लिया था। उन्होंने मृणाल सेन की फिल्म भुवन सोम में नेरेटर का काम किया था। हालांकि अमिताभ की पहली फिल्म सात हिंदुस्तानी नवंबर 1969 में रिलीज हुई थी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति