नगर निगम कोविड से मरने 6 अधिकारियों , कर्मचारियों कि भेज रहा रिर्पोट
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर नगर निगम कोविड से मरने वाले छह अधिकारी-कर्मचारियों की रिपोर्ट शासन को भेज रहा है। कोविड ड्यूटी के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वाले नगर निगम के सफाई कर्मचारी के स्वजनों को पचास लाख रुपये सहायता राशि शासन ने मंजूर की है। कोविड ड्यूटी के दौरान मरने वाले कर निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, कर निर्धारण अधिकारी आशीष श्रीवास्तव, माली शाहजहां बानो, सफाई कर्मचारी रामपती व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी श्याम किशोर मिश्र और जलकल विभाग में इलेक्ट्रीशियन राजीव कुमार द्विवेदी के नाम भी पूरे दस्तावेज तैयार करके भेजे जा रहे है। नगर निगम के कार्मिक विभाग के प्रभारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि दस्तावेज तैयार हो रहे है जल्द रिपोर्ट भेज दी जाएगी।