सहारनपुर मेें संक्रमित सभी 673 बच्चों ने कोरोना को दी मात
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित हुये सभी 673 बच्चों ने कोरोना को मात दी है। सीएमओ डा. बीएस सोढी के मुताबिक अप्रैल और मई माह में अभी तक कोरोना संक्रमण से जिन 436 लोगों की मृत्यु हुई है, उनमें कोई भी बच्चा शामिल नहीं है। जिले में 15 बच्चे ऐसे जरूर निकले जिनके सिर से उनके माता-पिता का साया कोरोना ने छीन लिया जबकि 288 बच्चे ऐसे है जिनके माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु कोरोना महामारी से हुई है। प्रशासन जल्द ही उनके पुर्नवास और भरण -पोषण को कदम उठाएगा। जिला अस्पताल से बाल रोग विशेषज्ञ डा. विरेंद्र भट्ट ने कहा कि कोरोना संक्रमित बच्चों के अभिभावकों ने उनकी सेहत को लेकर जरूरी संवेदनशीलता दिखाई और तत्काल उपयुक्त उपचार दिया। डा. भट्ट के मुताबिक बच्चों में मधुमेह और दिल की बीमारी भी आमतौर से नहीं पाई जाती और धूम्रपान आदि न करने से बच्चों के फेफडे रोगमुक्त होते है। उनके सभी अंग पूरी तरह से ऊर्जावान और रोग विहीन होने के कारण उनकी इम्यूनिटी सशक्त होती है। इस वजह से सभी कोरोना संक्रमित बच्चों ने कोरोना को आसानी से मात दे दी।