प्रदेश भर में अब तक 8974 बन्दियों को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। प्रदेश के कारागारों मे निरुद्ध बंदियों को अंतरिम जमानत व विशेष पैरोल पर रिहा किया जा रहा है ताकि ओवर क्राउडिंग के कारण बंदियों को कोविड संक्रमण से बचाया जा सके। इसी कड़ी में अब तक 8974 विचाराधीन बन्दियों को प्रदेश भर में अंतरिम जमानत पर रिहा किया जा चुका है। अपर मुख्य सचिव गृह एवं कारागार अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि प्रदेश के कारागारों में निरुद्ध पिछले वर्ष विशेष पेरोल पर रिहा किये एवं 7 वर्ष से अनधिक सजा प्राप्त व अन्य श्रेणियों के 2456 सिद्धदोष बन्दियों को विशेष पेरोल पर छोड़े जाने के आदेश निर्गत किये जा चुके हैं, जिनमें से 2011 बन्दियों की अब तक रिहाई विशेष पेरोल पर की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के निर्देश पर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश की अध्यक्षता में गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति की सिफारिशों पर सिद्धदोष बन्दियों को पेरोल पर छोड़ने की उक्त कार्यवाही शासन द्वारा की गई है।