जिला चिकित्सालय में बनाया जायेगा आई.सी.यू. वार्ड

 आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराएं सी.एम.ओ. : नोडल अधिकारी

> जिलाधिकारी ने आई.सी.यू. वार्ड बनाये जाने की समय सीमा निर्धारित कर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नोडल अधिकारी कोविड-19 जनपद उन्नाव दीपक कुमार कोविड-19 से सम्बन्धित टीम 09 की बैठक की अध्यक्षता करते हुए।

दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव। प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उ प्र शासन और जनपदीय नोडल अधिकारी दीपक कुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 से सम्बन्धित टीम 09 की बैठक का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में आई.सी.यू. एवं ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था कराये जाने के सम्बन्ध में  जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने  बताया कि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दिये गये हैं कि एक सप्ताह के अन्दर आई.सी.यू. वार्ड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये ताकि जिला स्तर पर आई.सी.यू. जैसी व्यवस्था तत्काल मरीज को मिल सके। उन्होंने बताया कि आई.सी.यू. वार्ड तैयार कराने में जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। बैठक में नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित  प्रक्रियाओं का विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि एंबुलेंस सेवाओं, ऑक्सीजन आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता जनपद में इंट्रीगेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की प्रभावी व्यवस्था बनाये रखने पर जोर दिया। नोडल अधिकारी द्वारा टीम-09 के उपस्थित सदस्यों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर को निर्देश दिये गये कि जनपद के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करते रहें। जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रिय रखने एवं कार्यों की प्रगति पर नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति से निर्धारित वांछित प्रपत्रों पर सूचना समय से भेजना सुनिश्चित करें। नोडल अधिकारी ने गठित की गयी निगरानी समितियों पर चर्चा करते हुये जरूरतमंदों को मेडिकल किट / आयुष किट सहित समस्त आवश्यक उपकरण वितरण की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार से ग्रामीण क्षेत्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में मेडिकल किट वितरण की स्थिति का जायजा लेने को कहा। बैठक में सी.एम.ओ. डॉ. आशुतोष कुमार को जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से संपन्न कराने तथा आवश्यक संख्या में टीकों की आपूर्ति की व्यवस्था कराने, जनपद में कोरोना वायरस के संभावित एवं संक्रमित व्यक्तियों का प्रभावी इलाज एवं देखभाल, कोविड-19 से संबंधित चिकित्सीय व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के साथ ही आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों एवं मास्क आदि की व्यवस्थायें सुनिश्चित करने एवं जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक दिशा - निर्देश देने के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या जानते हुये उनके बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने एन्टीजन किट की उपलब्धता एवं कोविड टीकाकरण के प्रतिदिन के लक्ष्य को भी पूरा करते रहने के निर्देश दिये। आवश्यक दवायें समस्त निगरानी समितियों के पास पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने को कहा गया। बैठक में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह, राकेश गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट चंदन पटेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार,  मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.  बी. बी. भट्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा