शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म

 

दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
 चकेरी में शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म करने की घटना रविवार को पुलिस के समक्ष आई। इसमें सामने आया कि पीड़िता द्वारा शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने जबरन धर्म परिवर्तन करने की बात कही। साथ ही इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। अपना दर्द बताते हुए पीड़िता ने कहा कि जब उसने आरोपित की बातों का विरोध किया तो उसने मारपीट की। घटना के बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। जिसके बाद चकेरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच शुरू की। जाजमऊ निवासी महिला की तहरीर के अनुसार तीन साल पहले उसका पति उन्हें और तीन बच्चों को छोड़कर चला गया था। इस दौरान उनकी दोस्ती क्षेत्र के इमरान नामक युवक से हुई थी। जो शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। इस बीच गर्भवती होने पर आरोपित ने जबरन गर्भपात कराया। पीड़िता द्वारा शादी के लिए कहने पर आरोपित उसपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने उनसे मारपीट की और इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस से आरोपित की शिकायत करने पर बीती 14 मई की रात को घर आकर आरोपित ने मारपीट की। जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से दोबारा की, बावजूद इसके पुलिस ने आरोपित पर कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर असीम अरूण से शिकायत की। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा