मुख्यमंत्री ने परगही बांगर गांव में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टर में लक्षण युक्त मरीजों के संबंध में जानकारी ली
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत परगही बांगर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण, कोविड संवेदीकरण अभियान, साफ - सफाई, सेनीटाइजेशन एवं फाॅगिंग के कार्यों की समीक्षा करते हुये उपस्थित आशा, आंगनबाड़ी व सहायिकाओं से जानकारी लेते हुये कहा कि कोरोना सेवा का भी अवसर देता है। सभी आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने - अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु लोगों को जागरुक करें। उन्होंने गांव में बनाये गये क्वारंटीन सेन्टर, टीकाकरण एवं कोविड संक्रमण के पाये गये लक्षण युक्त मरीजों के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने आशा कार्यकत्री से जानकारी लेते हुये पूछा कि क्या खांसी, बुखार की जांच भी होती है, दवाईयां भी दी जा रही हैं, गांव में सफाई कार्यक्रम ठीक चल रहा है। अवगत कराया गया कि कोविड मरीज पाये जाने पर स्थानीय पी.एच.सी. में सूची दी जाती है व उनकी जांच करायी जाती है, कोविड मरीज पाये जाने पर क्वारंटीन किया जाता है इसके अलावा भोजन की भी व्यवस्था की जाती है। गांव में घर - घर जाकर लोगों को कोविड के प्रति सचेत किया जाता है व सर्वे कर यह देखा जाता है कि कहीं कोई कोविड मरीज तो नहीं है।