उप मुख्यमंत्री ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर मीडिया कर्मियों को दी शुभकामनाएं

 दैनिक कानपुर उजाला 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकार भाइयों, बहनों व मीडिया कर्मियों को अपनी मंगलमय शुभकामनाएं व बधाई दी हैं। अपने शुभकामना संदेश में श्री मौर्य ने कहा है कि राष्ट्रीय मूल्यों की स्थापना, राष्ट्रीय चेतना विकसित करने तथा स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राष्ट्रवाद की भावना विकसित करने मे पत्रकारिता के माध्यम से अलख जगाई गई। आजादी की लड़ाई में पत्रकारों का बहुत बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने अपनी लेखनी के माध्यम से जनचेतना व जनजागृति पैदा करने का काम किया। देश की आजादी के बाद पत्रकारिता को चौथे स्तंभ के रूप में जाना जाने लगा। देश के सामाजिक, राजनीतिक ,आर्थिक व शैक्षिक उत्थान में पत्रकारिता और पत्रकारों का उल्लेखनीय व अविस्मरणीय योगदान रहा है। देश के विकास को गति देने व तमाम कमियों को अपनी लेखनी के माध्यम से उजागर कर सचेत करने का कार्य पत्रकारिता के माध्यम से आज भी हो रहा है। वर्तमान समय में कोविड संक्रमण काल में भी पत्रकार जगत ने अपने महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर लोगों में जनचेतना पैदा करने का काम किया जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि हमेशा की तरह पत्रकार समाज की समस्याओं को रखने, और उनके निराकरण में तथा देश व समाज के विकास व उत्थान में अपना योगदान देते रहेंगे। उन्होंने पत्रकारों के सुखमय व मंगलमय जीवन की कामना की है। 

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा