दो बजे आएंगे मुख्यमंत्री, के.डी.ए. सभागार में करेंगे कोरोना संक्रमण रोकने के उपायों की समीक्षा, गांव का निरीक्षण करेंगे
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को शहर आएंगे। वे केडीए सभागार में इटावा को छोड़ मंडल के शेष सभी जिलों के डी.एम. और सी.एम.ओ. के साथ बैठक करेंगे। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर जी जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ किसी एक गांव का निरीक्षण करेंगे और कंट्रोल रूम भी जाएंगे। मुख्यमंत्री दोपहर दो बजे इटावा से पुलिस लाइन्स आएंगे। कोरोना की दूसरी लहर में जिले में खूब मौतें हुईं। यहां तक कि बड़े पैमाने पर गांवों में लोग बुखार से मरे लेकिन उनका नाम कोरोना संक्रमित की सूची में इसलिए नहीं था क्योंकि गांवों में जांच नहीं हो पाई थी। इसके साथ ही जिले में ऑक्सीजन की जबरदस्त किल्लत रही। कई मरीज तो बिना ऑक्सीजन के ही मर गए। उर्सला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर तब लगा जब जिले में तमाम लोग आक्सीजन की कमी से मौत के मुंह में समा गए। अब तीसरी लहर आने वाली है। मुख्यमंत्री ने इसकी तैयारी अभी से ही करने को कहा है। अफसर इस कार्य मे जुट गए हैं लेकिन लापरवाही अब भी हो रही है। बिल्हौर और घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड अस्पताल बनाने का काम अब भी पूरा नहीं हुआ है। वहां न तो चेस्ट फिजिशियन है और न ही फिजिशियन। ऑक्सीजन कन्संट्रेटर भी सिर्फ एक - एक ही भेजा गया है। मुख्यमंत्री अब अपने दौरे पर समीक्षा करेंगे और जानेंगे कि अभी कौन - कौन सी तैयारी हो गई है और कौन से कार्य होने हैं। मुख्यमंत्री 2.10 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे और वहां अधिकारियों से बात करेंगे। फिर वहां से नगर निगम आएंगे और कंट्रोल रूम की व्यवस्था देखेंगे। वहां से केडीए सभागार जाएंगे और अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे फिर किसी गाँव के निरीक्षण पर जाएंगे। शाम 5.40 बजे पुलिस लाइन्स से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।