रोडवेज बस व ट्रक में भिड़ंत बड़ा हादसा टला

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।पतारा कस्बे में ट्रक एवं रोडवेज बस में आमने-सामने भिड़त हो गयी।दुर्घटना में बस में बैठी सवारियां बाल बाल बच गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू करवाया। घटना करने वाले ट्रक को तलाश कर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमीरपुर डिपो की बस सुबह 8:00 बजे हमीरपुर से कानपुर की तरफ जा रही थी।जैसे ही वह पतारा कस्बे में पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में साइड़ से टक्कर मार दी।जिससे बस में बैठी सवारियां घबरा कर चिल्लाने लगी। रोडवेज के सतर्क चालक ने गाड़ी को अनियंत्रित होने से बचाते हुये बस को जहां तहां खड़ी कर दी।बस में बैठी सवारियां घटना में बाल बाल बच गयी। सूचना पाकर पतारा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची बस को एक किनारे लगाते हुए यातायात सामान्य करवाया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री