छात्रों का वैक्सीनेशन कराएं बिना सरकार न ले इंटरमीडिएट की परीक्षा: ज्ञानेंद्र तिवारी
दैनिक कानपुर उजाला
झांसी। उत्तर प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल डिविजनल इंचार्ज ज्ञानेंद्र तिवारी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि जब पर्याप्त वैक्सीन नहीं हैं तो सरकार इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने की जिद पर क्यों अड़ी है लेकिन हम कांग्रेसी जन छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं करने देंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रदेश व्यापी एक दिवसीय डिजिटल धरना प्रदर्शन पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व, प्रदेश कांग्रेस लीगल सेल डिविजनल इंचार्ज ज्ञानेंद्र तिवारी के संयोजन एवं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अजय मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इसमें श्री तिवारी ने प्रदेश की मौजूदा सरकार को आड़े हाथों लेकर कहा कि जब हमारे पास पर्याप्त वैक्सीन नही है, आज भी 18 से 44 वर्ष का युवा वर्ग कोरोना वैक्सीन के लिए भटक रहा है। सरकार को इंटरमीडिएट परीक्षा कराने के जिद्द पर अड़ी है , लेकिन हम कांग्रेसी जन छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे। श्री जैन ने कहा कि देश व प्रदेश की मौजूदा सरकार के पास वर्तमान में कोविड-19 कोरोना महामारी से निपटने के किये पर्याप्त संसाधन उपलब्ध नही हैं बल्कि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर सभी सरकारी मशीनरी जिला, ब्लॉक स्तर पर महामारी से निपटने में फेल हो गयी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की सरकार कोरोना महामारी से जूझ रही आम जनमानस को ऑक्सीजन ही नही दवाओं एवं इंजेक्शन के अभाव में बचा नही पायीं, वही बेसिक शिक्षा के लगभग 1621 अध्यापक काल के गाल में समा कर मृतक हो गये, लेकिन सरकार मात्र 03 का आंकड़ा बता कुल 1621 के मौतों को छुपा रही हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा करवा कर छात्र-छात्रओं के भविष्य की बात कर रहे है । नाबालिग बच्चों के जीवन से खिलवाड़ बर्दाश्त नही करेंगे। जब तक समस्त छात्र छात्राओ का वेक्सिनेशन नही हो जाये तब तक परीक्षा न कराई जाये। साथ ही मौजूदा सरकार के बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री को बर्खास्त करने की मांग करते हुए तत्काल प्रभाव से इंटरमीडिएट परीक्षाओ को निरस्त कराने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र शर्मा, फूलचंद जैन, रावेश श्रीवास,सुभाष चंद आदि अधिवक्ताओं ने विचार व्यक्त कर तख्तियां पर लिखे स्लोगन व नारों के द्वारा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों में मनीराम कुशवाहा प्रदेश सचिव,नीता अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष, गिरजाशंकर राय जिला सचिव, मीना आर्य सचिव,अनिल रिछारिया,मजहर अली पूर्व प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, रसीद कुरैशी आदि उपस्थित रहे।