पेट रोगों में मिट्टी चिकित्सा है वरदान : डॉ. नागेंद्र नीरज

 

दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
 उ. प्र. योगासन खेल संघ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सयुंक्त तत्वाधान से आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान माला भाग - 2 के चौथे दिवस पर पतंजलि योगग्राम, हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र नीरज ने रविवार 23 मई के व्याख्यान सत्र में बताया कि पेट रोगों का प्रमुख कारण आहार व दिनचर्या का असंतुलन है। पेट रोगों से बचाव एवं छुटकारा पाने के लिए हमें अपने दैनिक भोजन में उबली हरी सब्जियां, साग, सलाद, अंकुरित अनाज, चोकर, आटे की चपाती आदि को खूब चबा - चबाकर खाना चाहिए तथा दही एवं छाछ का सेवन करना चाहिए क्योंकि इनमें अच्छे बैक्टीरिया पाए जाते हैं जो पेट के रोगों को ठीक रखते हैं। डॉ. नागेंद्र नीरज ने यह भी बताया कि मिट्टी की पट्टी को पेट में रखने से पेट के समस्त दबे हुए रोग ठीक हो जाते हैं तथा कब्ज एसिडिटी जैसी आदि समस्याएं खत्म हो जाती हैं।


योग ने दिया हमें नया जीवन : सुरेंद्र मैथानी

दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर।
 उ. प्र. योगासन खेल संघ एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सयुंक्त तत्वाधान से आयोजित राष्ट्रीय व्याख्यान माला भाग - 2 में गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने योग पर अपने अनुभव व्यक्त करते हुए कहा कि योग और प्राकृतिक चिकित्सा के पालन से उन्हें करोना से बचाव करने में आसानी हुई। उन्होंने बताया कि पतंजलि योगग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नागेंद्र नीरज के सानिध्य में रहकर उन्होंने योग और प्राकृतिक चिकित्सा का विधिवत पालन किया जिससे कि अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए तथा उनके शरीर में बनी हुई सारी गांठें  ठीक हो गईं व अब वें चल और दौड़ भी पा रहे हैं। उन्होंने डॉ. नागेंद्र नीरज व आई.एन.ओ. के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंत बिरादर व उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के महासचिव आचार्य विपिन पथिक ने आचार्य सोनाली धनवानी को धन्यवाद दिया तथा इस जन उपयोगी कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी। इस राष्ट्रीय व्याख्यान माला में   श्रद्धा सोनकर, अंजली शर्मा, खेल संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी जयसवाल, चेयरमैन अशोक सिंह, डॉ. अनंत बिरादर, डॉ. ओम प्रकाश आनंद, डॉ. नन्द लाल जिज्ञासु, पूनम भसीन, डॉ. उर्मिला यादव, अरुण कुमार जय, गणेश देवासी, कानपुर महिला पतंजलि की पूर्व जिला प्रभारी रेखा पालीवाल आदि मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश योगासन खेल संघ के कोषाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि सोमवार 24 मई से पतंजलि योगग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सरस्वती काला महिलाओं से संबंधित  बीमारियों का प्राकृतिक चिकित्सा के द्वारा उपचार विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। इस सेमिनार में जुड़ने के लिए उ. प्र. योगासन खेल संघ की वेबसाइट  www.upysa.in पर जाकर के संपर्क कर सकते हैं।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा