औरैया में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से खून से लथपथ मिले वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीती रात्रि करीब 12 बजे पुलिस को पशु चिकित्सालय के पास मुख्य मार्ग पर करीब 60 वर्षीय एक वृद्ध खून से लथपथ पड़ा दिखा जिसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अपनी गाड़ी से वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि मृतक को किसी वाहन से टक्कर लगी है जिसके चोटों के निशान हैं। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां पर शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे रखा जाएगा।