औरैया में अज्ञात वाहन की टक्कर से वृद्ध की मौत

 दैनिक कानपुर उजाला 

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के ऐरवाकटरा क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से खून से लथपथ मिले वृद्ध के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान बीती रात्रि करीब 12 बजे पुलिस को पशु चिकित्सालय के पास मुख्य मार्ग पर करीब 60 वर्षीय एक वृद्ध खून से लथपथ पड़ा दिखा जिसे कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस अपनी गाड़ी से वृद्ध को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐरवाकटरा ले गई जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया और बताया कि मृतक को किसी वाहन से टक्कर लगी है जिसके चोटों के निशान हैं। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया पर उसकी पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहां पर शव को शिनाख्त हेतु 72 घंटे रखा जाएगा।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति