परास व पतारा में इम्यूनिटी बढ़ाने की होम्योपैथिक दवायें की वितरित
होम्योपैथिक दवाओं की जानकारी देते डॉ. हेमंत मोहन।
घाटमपुर। आरोग्यधाम विनायक श्री एवं रोटरी क्लब द्वारा पतारा व परास गांव में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण क्षेत्रीय विधायक उपेंद्र नाथ पासवान के प्रयासों से किया गया। क्षेत्र के पतारा व परास गांव मे आरोग्यधाम विनायक श्री एवं रोटरी क्लब के द्वारा होम्योपैथिक दवाओं का ग्रामीणों में निशुल्क वितरण किया गया। संस्था के हेड डॉ. हेमंत मोहन ने बताया की गांव में संक्रमितों की संख्या देखते हुए विधायक उपेंद्र पासवान के कहने से टीम ने पतारा व परास गांव में होम्योपैथिक दवाओं के निशुल्क वितरण की व्यवस्था की है। डॉ. हेमन्त के अनुसार संक्रमित मनुष्य की इम्युनिटी पावर बेहद नीचे चली जाती है। जिसकी वजह से उसको अन्य बीमारियों की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है। उन्होंने निशुल्क वितरित की जा रही दवा के बारे में बताया इस होम्योपैथिक दवा के सेवन से इम्यूनिटी पावर बढ़ाई जाती है। जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता की बढ़ोतरी होती है और व्यक्ति को कोविड व अन्य बीमारियों से बचाया जा सकता है। डॉ. हेमंत मोहन ने बताया कि वयस्क को 5 गोली सुबह और शाम एवं बच्चों को दो गोली सुबह एवं शाम लगातार दो महीने से 3 महीने तक सेवन करा दिया जाए तो उनको कोई भी रोग जल्दी से संक्रमित नहीं कर सकता है। फ्रिज का ठंडा पानी, तला भुना खाना, तम्बाकू, नशा आदि से दूर रहने को कहा गया है। खाली पेट ना रहे एवं व्रत से बचें, कार्यक्रम में विधायक उपेंद्र नाथ पासवान के अलावा संस्था के सदस्य प्रभात बाजपेई, संदीप दीक्षित आदि अन्य संस्था के लोग कैम्प में उपस्थित रहे।