विद्युत जामवाल का नाम 'दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों' की लिस्ट में शामिल

दैनिक कानपुर उजाला 

मुंबई। बॉलीवुड के माचो हीरो विद्युत जामवाल का नाम 'दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों' की लिस्ट में शामिल हो गया है। विद्युत जामवाल फिल्मों के साथ-साथ अपने स्टंट और एक्शन को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। विद्युत जामवाल का नाम 'दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों' के लिस्ट में शामिल हो गया है।विद्युत ने इसका स्क्रीनशॉट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जय हिंद, कलारीपयट्टू।' गौरतलब है कि विद्युत का नाम जेट ली, जैकी चैन, ब्रूस ली, जॉनी ट्राई गुयेन, स्टीवन सीगल, डोनी येन, टोनी जा जैसे दुनिया के टॉप मार्शल आर्ट कलाकारों के साथ लिस्ट में शामिल हो गया है।

Popular posts from this blog

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा