सी.एम. के रूट को चमकाने में जुट रहा नगर निगम का अमला

 दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर। नगर निगम का अमला मुख्यमंत्री के रूट जाजमऊ से सरसौल और कल्याणपुर तक चमकाने में जुट गया है। 750 सफाई कर्मचारी लगाए गए हैं ताकि सड़क पर एक भी कूड़े का तिनका न रह जाए। साथ ही सभी जगह सैनिटाइजेशन तेजी से कराया जा का अमला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की जानकारी मिलते ही नगर निगम का स्वास्थ्य और अभियंत्रण विभाग का अमला सारे काम छोड़कर जुट गया है। मुख्यमंत्री के जाजमऊ से कल्याणुपर और सरसौल रूट पर सफाई के लिए कर्मचारी लगाने के साथ ही सभी जोनल स्वास्थ्य अफसरों को लगाया गया है ताकि कहीं भी गंदगी न दिखे और सभी इलाके में सैनिटाइजेशन हो जाए। गंदगी उठाने के लिए 72 वाहन लगाए गए। पहले शहर आगमन के दौरान मुख्यमंत्री को गंदगी मिली थी इसको लेकर मौके पर ही तत्कालीन नगर आयुक्त को फटकार लगायी थी। इसको देखते हुए अफसर कहीं भी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं। हर जगह मानीटरिंग के लिए आला अफसरों को लगाया गया है। सफाई के साथ ही ब्लीचिंग और चूने का छिड़काव भी कराया जा रहा है। वहीं अभियंत्रण विभाग ने सी.एम. के रूट में जहां पर सड़क उखड़ी हुई है वहां पर पैचवर्क करना शुरू कर दिया है। जाजमऊ, स्वरूप नगर समेत कई जगह पैचवर्क हो रहा है। इसके अलावा इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेण्टर तक मुख्यमंत्री के वाहन को लाने के लिए रास्ता चौड़ा किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा