महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने गुरु गोरक्षनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना

 दैनिक कानपुर उजाला
गोरखपुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने बुधवार को अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन सुबह अपनी दिनचर्या पूरी की। इसके बाद उन्होंने देश व प्रदेश कोरोना संक्रमण से मुक्त हो इसके लिए मंदिर में गुरु गोरक्षनाथ संस्कृत विद्यापीठ के आचार्यों के साथ वैदिक मंत्रों के बीच पूजा की। साथ ही महाराज जी मंदिर परिसर का भ्रमण कर व्यवस्था से भी रुबरू हुए। योगी जी सुबह अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ के समाधिस्थल गए वहां उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मंदिर परिसर का भ्रमण कर वहां की स्थितियों को समझा, फिर वे मंदिर में मौजूद सभी देव - विग्रहों के दरबार में पहुंचे। इस दौरान यहां पर साफ - सफाई को लेकर मंदिर प्रबंधन को उन्होंने दिशा - निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने कुछ वक्त गौशाला में बिताया, यहां उन्होंने गायों को दुलराने के साथ ही गुड़ और चना खिलाया। बुधवार की सुबह करीब 9.30 बजे योगी जी ने आवास से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए टीम - 9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कोरोना संक्रमण के हालात की जानकारी लेने के साथ ही टीकाकरण और इलाज के बाबत अधिकारियों को जरूरी दिशा - निर्देश दिए। इस बीच मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम रहे। इसके बाद सुबह 11 बजे योगी जी देवरिया के लिए यहां से प्रस्थान कर गए।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा