जौनपुर में नाबालिक बहनों को भगाने वाला मौलवी पूर्णिया से गिरफ्तार

 

दैनिक कानपुर उजाला

जौनपुर उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब नाबालिग बहनों को पुलिस ने तीन दिन बाद पूर्णिया बिहार से बरामद कर मदरसे में पढ़ाने वाले मौलवी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के सराय ख्वाजा क्षेत्र के एक गांव के मदरसे में पढ़ाने वाला मौलवी नाबालिग सगी बहनों को बहला-फुसलाकर अपने गांव पूर्णिया (बिहार) भगा ले गया था। दूसरे दिन परिजनों की सूचना पर पुलिसक हरकत में आई और उसके फोन को सर्विलांस पर लगा दिया था। आरोपी मौलवी की लोकेशन पूर्णिया बिहार में मिलने पर पुलिस की एक टीम को बिहार रवाना कर दिया और शनिवार देर रात मौलवी को गिरफ्तार कर दोनों बहनों को बरामद कर लिया। सरायख्वाजा के प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि एक नाबालिग लड़की से मौलवी बातचीत करता था। उसने लड़की को बातचीत करने के लिए मोबाइल दिया था, जिसे उसकी मां ने तोड़ दिया था। उसके बाद मौलवी ने लड़की को फिर एक मोबाइल दिया जिसकी जानकारी माता-पिता को नहीं थी। इसी बीच वह उस लड़की और उसकी बहन को अपने गांव भगा ले गया। पुलिस छानबीन कर रही है।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा