रावतपुर चौराहै कै पास बैराज की पेयजल लाइन ध्वस्त, जलापूर्ति ठप्प

दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर जल निगम की पेयजल लाइन रावतपुर चौराहा के पास फट जाने से बैराज से जलापूर्ति ठप कर दी गयी है। रोज होने वाली छह करोड़ लीटर जलापूर्ति ठप हो जाने से दस लाख जनता को पीने के पानी के लिए जूझना पड़ेगा। फिलहाल लाइन ठीक होने में अभी तीन दिन लगेगा इसके चलते तीन दिन तक बैराज से जलापूर्ति ठप रहेगी। जल संकट से निपटने के लिए पार्षदों के कहने पर जलकल विभाग ने कई जगह पानी का टैंकर भेजा।इसके चलते लोगों को गर्मी में राहत मिली।रावतपुर चौराहा में लीकेज की वजह से सड़क धंसती जा रही है। इससे वाहन सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों ने धंसी सड़क के आसपास बांसबल्ली लगा दी थी, ताकि कोई हादसा न हो। जल निगम के अवर अभियंता राहुल तिवारी ने बताया कि रावतपुर में शनिवार को लाइन फट गई थी। इसकी मरम्मत के लिए कम से कम तीन दिन के लिए गंगा बैराज प्लांट बंद करना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि अभी तो पानी निकालने का काम चल रहा है। इसके बाद लाइन की मरम्मत की जा जाएगी। जूहीगढ़ा इलाके में पानी किल्लत हो देखते हुए पार्षद सुनील कन्नौजिया ने क्षेत्र में पानी का टैंकर मंगवाया, थोड़ी लोगों को राहत मिली।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा