अधेड़ महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।कोतवाली क्षेत्र के बरनाव गांव स्थित खेतों में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को घाटमपुर कोतवाली के बरनाव गांव में रहने वाले रजनलाल की पत्नी रामकांती खेतों में काम करने गयी थी। पास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने देखा कि किसी महिला का शव पेड़ से लटका हुआ था। ग्रामीणों ने सूचना मृत महिला के परिजनों को दी।मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।आनन फानन में खेत पहुंचे परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजां है।