ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिये चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का होगा गठन मुख्यमंत्री ने मेडिकल

 कालेज प्राचार्य को ब्लैक फंगस पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए

कानपुर में ट्रिपल टी व्यवस्था पर प्रभावी कदम उठाते हुये कार्य किये जायें : मुख्यमंत्री

भविष्य में कालाबाजारी या किसी तरह के शोषण पर प्रदेश सरकार सख्ती करते हुए संपत्ति तक जब्त करने की कार्रवाई करेगी : योगी आदित्यनाथ 

भ्रमण कार्यक्रम -
> मुख्यमंत्री ने इंटीग्रेटेड कोविड कमान्ड एंड कण्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया।
> मुख्यमंत्री ने के.डी.ए. सभागार में कानपुर के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
> मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत परगही बांगर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना प्रबंधन कार्यों की समीक्षा की।

मुख्य निर्देश -
> मुख्यमंत्री ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिये अलग अस्पताल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
> मुख्यमंत्री ने कैंसर, हार्ट व डायलेसिस के मरीजों के इलाज के लिये एक अस्पताल निर्धारित कर व्यवस्था करने के निर्देश दिए।  
> मुख्यमंत्री ने एल.एल.आर. कोविड हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में और सुधार करने के निर्देश दिये। 
> मुख्यमंत्री ने चाचा नेहरू अस्पताल को विकसित करते हुये बड़ा अस्पताल बनाकर शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये।
> मुख्यमंत्री ने कानपुर में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने के कार्यों की समीक्षा पर संतोष व्यक्त किया।

मण्डल के सभी जनपदों में कानपुर की भांति आई.सी.सी.सी. संचालित हो : मुख्यमंत्री
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के जिलाधिकारियों को निर्देश -
- कानपुर देहात व औरैया में कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य को बढ़ाने के निर्देश
- कानपुर देहात व औरैया में सर्विलांस के माध्यम से मेडीसिन किट का वितरण कराने के निर्देश
- सभी वेन्टीलेटरों को क्रियाशील रखे जाने के निर्देश
- गेहूं क्रय केंद्रों में किसानों का गेहूं क्रय करने एवं 72 घण्टें में भुगतान कराने के निर्देश
- कोविड मरीजों के इलाज एवं उनकी स्थिति के सम्बन्ध में परिजनों को प्रत्येक दिन अवगत कराने के निर्देश
- सभी आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां अपने - अपने क्षेत्रों में कोविड से बचाव हेतु लोगों को जागरुक करें
- ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किये जाने के निर्देश

अन्य निर्देश -
>> आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान को और व्यापक रूप से चलाया जायेगा : मुख्यमंत्री
>> बरसात के समय में किसी प्रकार का जल भराव न होने पाये : मुख्यमंत्री
>> मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये।

किसी भी दशा में शवों को गंगा जी में प्रवाहित न करें
मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कहा कि गरीब व्यक्तियों की कोविड से मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार हेतु सरकार द्वारा 05 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। किसी भी दशा में शवों को नदियों में प्रवाहित न किया जाये।
           मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 22 मई, 2021 को कानपुर के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कण्ट्रोल सेण्टर का निरीक्षण करते हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 22 मई, 2021 को कानपुर मण्डल के कोविड प्रबन्धन कार्याें की समीक्षा करते हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 22 मई, 2021 को ग्राम परगही बांगर, कल्याणपुर, कानपुर में टीकाकरण केन्द्र का निरीक्षण करते हुए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 22 मई, 2021 को कानपुर में कोविड-19 प्रबन्धन कार्याें की मण्डलीय समीक्षा के उपरान्त मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए।
दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद के भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत इंटीग्रेटेड कोविड कमान्ड एंड कण्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया तथा के.डी.ए. सभागार में कानपुर के जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इसके साथ ही कानपुर मण्डल के अन्य जनपदों के जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोविड-19 के रोकथाम हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरान्त उन्होंने कल्याणपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परगही बांगर के प्राथमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत में टीकाकरण, कोविड संवेदीकरण अभियान, साफ - सफाई, सेनेटाइजेशन एवं फाॅगिंग के कार्यों की समीक्षा भी की। के.डी.ए. सभागार में बैठक करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड संक्रमण की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुये अभी से उसकी रोकथाम हेतु व्यापक तैयारियां होनी चाहिये। उन्होंने नगर निगम के चाचा नेहरू अस्पताल को विकसित करते हुये बड़ा अस्पताल बनाकर शीघ्र चालू कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड संक्रमण से बचाव हेतु सी.एच.सी. में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं, चिकित्सकों की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक तैयारी किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में निगरानी समितियों को और अधिक सक्रिय किये जाने के साथ निगरानी समितियों व सर्विंलास टीमों के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण जनपदों में कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि 24 घण्टे में आर.आर.टी. भेजकर लक्षणयुक्त मरीजों की कोविड टेस्टिंग की जाये। उन्होंने कहा कि पी.एच.सी. और सी.एच.सी. की व्यवस्था को ठीक कराने के लिये जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी नियमित समीक्षा करें। उन्होंने कानपुर जनपद में कोविड संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रण किये जाने के कार्यों  तथा की गयी व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा करते हुये संतोष व्यक्त किया। उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों में कानपुर जनपद की भांति आई.सी.सी.सी. कंट्रोल सेन्टर संचालित कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि कानपुर में तेज गति से कार्य करते हुये निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट्स को शीघ्र पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि ट्रेस, टेस्ट एण्ड ट्रीट की व्यवस्था को अपनाते हुये कोविड संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाते हुये कार्य किये जायें। उन्होंने कहा कि कोविड मरीजों हेतु आक्सीजन आपूर्ति प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है तथा आक्सीजन की आपूर्ति की कमी नहीं होने दी जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोविड मरीजो के रिकवरी में तेजी आयी है, जिसके चलते 2 लाख 16 हजार एक्टीव केस कम हुए। मुख्यमंत्री ने एल.एल.आर. कोविड हॉस्पिटल की शिकायतें प्राप्त होने पर व्यवस्थाओं में और सुधार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि सीनियर फैक्लटी के डॉक्टर नियमित रूप से कोविड वार्डों में प्रतिदिन राउण्ड लें। उन्होंने कानपुर देहात व औरैया जनपद में कांटेक्ट ट्रेसिंग कार्य को बढ़ाने तथा सर्विलांस के माध्यम से मेडीसिन किट का वितरण कराने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने सभी वेन्टीलेटरों को क्रियाशील रखे जाने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि कोरोना की थर्ड वेव की तैयारी हेतु ऑक्सीजन बेड्स  बढ़ायें एवं प्रत्येक मेडिकल कालेज में 100 बेड का पीकू वार्ड बनाया जाये। उन्होंने ब्लैक फंगस की रोकथाम के लिये चार विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम का गठन कर इस पर प्रभावी नियन्त्रण किये जाने के निर्देश मेडिकल कालेज प्राचार्य को दिये। उन्होंने सभी वेन्टीलेटर को चालू हालत में रखे जाने तथा वैक्शीनेशन में और तेजी लाये जाने के निर्देश दिये तथा वैक्सीनेशन सेन्टर के वेटिंग रूम में पेयजल सहित आवश्यक व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोविड से प्रभावित जरूरतमंद व्यक्तियों, अस्पताल में भर्ती मरीजों, आदि को भोजन की व्यवस्था व उनके परिजनों हेतु भी भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि कम्युनिटी किचन को निरन्तर संचालित किया जाये। मुख्यमंत्री ने कोविड मरीजों के इलाज हेतु प्राइवेट अस्पतालों द्वारा ओवर बिलिंग पाये जाने पर संबंधित अस्पताल के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा निर्देशित किया कि कोविड मरीजों के इलाज एवं उनकी स्थिति के सम्बन्ध में बीमार मरीज के परिजनों को प्रत्येक दिन आवश्यक रूप से अवगत कराया जाये। इस कार्य में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने पुलिस द्वारा कन्टेनमेन्ट जोन में कड़ाई से गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित किये जाने तथा सेनीटाइजेशन कराये जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने बैठक में उपस्थित मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों से वार्ता करते हुये कोविड संक्रमण से बचाव हेतु किये गये कार्यों के संबंध में जानकारी ली तथा सुझाव भी प्राप्त किये। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने 10 लीटर वाले आक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की व्यवस्था कराने तथा उर्सला अस्पताल में आई.सी.यू. की व्यवस्था कराने का सुझाव दिया। इसके साथ ही अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता अभियान हमें कोरोना से बचायेगा। आने वाले दिनों में स्वच्छता अभियान को और व्यापक रूप से चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 25 से ज्यादा व्यक्ति एक जगह एकत्रित नहीं होने चाहिये। यह भी कहा कि जरुरतमंद लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियां निरन्तर चलनी चाहिये। वैक्सीन की वेस्टेज को हर हाल में रोकना होगा। उन्होंने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिये अलग अस्पताल की व्यवस्था करने के साथ कैंसर, हार्ट व डायलेसिस के मरीजों के इलाज के लिये एक अस्पताल निर्धारित कर व्यवस्था करने को कहा। मुख्यमंत्री ने गरीब श्रमिकों को भरण - पोषण भत्ता वितरण कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि गरीब व्यक्तियों की कोविड से मृत्यु होने पर अन्तिम संस्कार हेतु सरकार द्वारा 05 हजार रुपये की सहायता दी जा रही है। किसी भी दशा में शवों को नदियों में प्रवाहित न किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीनेशन ही सुरक्षा कवच है इसका व्यापक प्रचार करायें। उन्होंने गेहूं क्रय केंद्रों में किसानों का गेहूं क्रय करने एवं 72 घण्टें में भुगतान कराने के निर्देश जिलाधिकारियों को दिये एवं किसानों की यदि कोई परेशानी हो तो उसको तत्काल निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि बरसात के पूर्व सभी नाले - नालियों के सफाई का कार्य समयबद्ध ढंग से किया जाये जिससे बरसात के समय में किसी प्रकार के जल भराव न होने पाये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में वृहद रूप से प्रत्येक गांव में सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये जिससे कि आगामी समय में मलेरिया, चिकिनगुनियां आदि रोगों से लोगों का बचाव हो सके। बैठक में मुख्यमंत्री ने कमिश्नर डॉ. राजशेखर से कानपुर मण्डल में कोविड-19 से बचाव के संबंध में किये गये कार्यों जिनमें कान्टेक्ट ट्रेसिंग, ऑक्सीजन बेड्स में वृद्धि, एम्बुलेंस सेवा का संचालन, ऑक्सीजन आपूर्ति, वेन्टीलेटरों की स्थिति, ऑक्सीजन कन्सट्रेटर की उपलब्धता, मेडिसिन किट वितरण, वैक्सीनेशन, ऑक्सीजन प्लांट क्रियान्वयन, निगरानी समिति, रेमडेसिविर की उपलब्धता, टेली - कन्सलटेशन, शव वाहन आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री उच्च शिक्षा नीलिमा कटियार, महापौर प्रमिला पाण्डेय, सांसद कानपुर सत्यदेव पचैरी एवं सांसद कानपुर देहात देवेन्द्र सिंह भोले, एम.एल.सी. अरुण पाठक एवं सलिल विश्नोई, विधायकगण  महेश त्रिवेदी, अभिजीत सिंह सांगा, सुरेन्द्र मैथानी, भगवती प्रसाद सागर, उपेन्द्र नाथ  पासवान, प्रमुख सचिव सूचना एवं मुख्यमंत्री संजय प्रसाद, दिवस अधिकारी मुख्यमंत्री, मण्डलायुक्त डॉ. राजशेखर, ए.डी.जी. भानू भास्कर, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, जिलाधिकारी आलोक तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेपाल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्ट्रीग्रेटेड कमान्ड एंड कन्ट्रोल सेन्टर का निरीक्षण किया व आई.सी.सी.सी. द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने इस मौके पर आर.आर.टी. डेस्क, हास्पिटल एलोकेशन, जनमानस शिकायत निवारण, शिकायत निवारण काॅल की स्थिति, होम आइसोलेशन आदि की जानकारी ली।



Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा