दबंग का एनिमेटेड सीरीज लांच करेंगे सलमान खान
दैनिक कानपुर उजाला
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान अपनी सुपरहिट फिल्म दबंग का एनिमेटेड सीरीज लांच करने जा रहे हैं।
फिल्म 'दबंग' में सलमान खान ने चुलबुल पांडे का किरदार निभाया था। सलमान खान की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी थी। दर्शकों को सलमान खान का पुलिसिया अवतार काफी पसंद आया था। सलमान खान फिल्म 'दबंग' की एनिमेटेड सीरीज लॉन्च करने वाले हैं। सलमान खान ट्वीट में लिखा, 'बच्चों से याद आया… स्वागत नहीं करोगे हमारा। चुलबुल पांडे लैंड हो रहे हैं डिज्नी प्लस एचएस वीआईपी पर...। वही एक्शन वही मस्ती लेकिन नए अवतार में...। अब तो हमारा स्वागत करो।'