अपनी - अपनी नगर पालिकाओं को कोरोना मुक्त करें

 प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली व प्रत्येक घर में छिड़काव का कार्य समय - समय पर अवश्य करायें ई.ओ.


> असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उपलब्ध कराएं भरण - पोषण भत्ता : जिलाधिकारी
> सी.एच.सी. / पी.एच.सी. यूनिट को गोद लेकर उसका विकास कराएं चेयरमैन : जिलाधिकारी
सोमवार 31 मई को कलेक्ट्रेट में समस्त नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।


दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
 जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में नगरीय निकायों के क्षेत्रान्तर्गत स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने के संबंध में समस्त अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत के साथ बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त अध्यक्षगणों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने हेतु अनुरोध किया गया। उन्होंने कहा कृपया आप से सम्बन्धित जो भी मेडिकल का सी.एच.सी. / पी.एच.सी. यूनिट हैं, उसे गोद लेकर उसमें सहायता करने की कृपा करें ताकि उसका विकास हो सके। उन्होंने कहा कि जनसामान्य का ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण होना चाहिए। बैठक में संबंधित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को गोद लेने व अधिक से अधिक टीकाकरण कराने, सफाई अभियान चलाकर, सैनिटाइजेशन, फाॅगिंग का कार्य करने, निगरानी समितियों को एक्टिव रखने, व रोजगार का संकट दूर करने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि साप्ताहिक बंदी (शनिवार, रविवार) में पूरे जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का अभियान चलाकर कार्य कराया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण कराने हेतु निर्णय लिया गया तथा जिलाधिकारी द्वारा नालों की सफाई के सम्बन्ध में समस्त ई.ओ. को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि कहीं भी जल भराव की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने कहा कि सही तरीके से कार्ययोजना बनाकर कार्य किये जायें, जिसमें यह सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली व प्रत्येक घर में छिड़काव का कार्य समय - समय पर अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि सेनेटाइजेशन कार्य के पूर्व साफ - सफाई का कार्य अवश्य करा लिया जाये, जनता की अपेक्षाओं को ससमय से पूरा किया जाये। सेनेटाइजेशन हेतु जहां तक बड़ी गाड़ियां जा सकती हैं वहां पर गाड़ियों से तथा छोटी जगह वाले स्थानों पर हत्थे वाली मशीन से छिड़काव कराना सुनिश्चित किया जाये। जिलाधिकारी ने मोहल्ला निगरानी समितियों को एक्टिव करने हेतु सम्बन्धित को आदेशित करते हुये कहा कि अपनी - अपनी नगर पालिकाओं को कोरोना मुक्त करें, सभी निगरानी समितियां मोहल्ले - मोहल्ले भ्रमण कर यह सुनिश्चित करेंगी की कोई भी व्यक्ति जिसे बुखार, सर्दी, जुकाम, खांसी आदि लक्षण पाये जाएं तो सम्बन्धित व्यक्ति तक समय से दवाइयां जरूर पहुंचायें। दवाइयां वितरण के दौरान व्यक्ति का नाम, पता, मो. नं. आदि डिटेल से अवगत कराया जाये, जिससे कि उन व्यक्तियों को वेरीफाई किया जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि पात्र व्यक्ति जैसे - हलवाई, रेहड़ी, डेली वर्कर, मजदूर आदि जो भी पात्रता की श्रेणी में आते हैं, जिनका राजगार चला गया है या अब जिनके रोजगार का कोई साधन नहीं है उन सभी व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कर एक - एक हजार रुपये प्रदान किये जायें। जिलाधिकारी ने रोजगार के संकट पर चर्चा करते हुये कहा कि पात्र लोगों को एक हजार रुपये मिल जाएं तो उनके जीवन यापन में मदद मिलेगी, जो कि बहुत ही पुण्य वाला काम होगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, समस्त माननीय अध्यक्ष / अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद / नगर पंचायत सहित समस्त सम्बन्धि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा